Breaking News

हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्केट, Sensex में हुई 63 अंकों की बढ़त 

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट की मजबूत आरंभ हुई. सेंसेक्स अभी 63 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40,857.12  निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 12,067.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज एशियाई बाजारों में तेजी का प्रभाव घरेलू मार्केट पर भी नजर आ रहा है.

आज प्रातः काल सेंसेक्स आरंभ में 80 अंक ऊपर चल रहा था. आर्थिक वृद्धि के निर्बल आंकड़ों, रुपये की कमजोरी  कच्चे ऑयल के भाव में उछाल के बावजूद लोकल शेयर मार्केट की शुरूआत तेज रही. चाइना के औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन आंकड़ों में सुधार से प्रमुख एशियायी शेयर बाजारों में तेजी का रुझान था. इससे प्रातः काल लोकल शेयर मार्केट में भी बढ़त नजर आई.

सेंसेक्स प्रारम्भ में 81.65 अंक यानी 0.20 फीसदी सुधार के साथ 40,875.46 पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 25.35 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 12,081.40 पर था.

इन शेयरों में दिखी तेजी
टेलिकॉम कंपनियों के चार्जेस बढ़ाने की घोषणा के बाद भारती एयरटेल के शेयर में प्रातः काल 7.92 फीसदी का उछाल आया. रिलायंस, टाटा मोटर्स, भारत यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस  टीसीएस में भी तेजी नजर आई.

इन शेयरों में दिखी गिरावट
इसके उल्टा टेक महिंद्रा (2.55%), ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, क्षमता ग्रिड, टाटा स्टील  सन फार्मा में गिरावट का रुझान रहा.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40,793.81  निफ्टी 95.10 अंक लुढ़ककर 2,056.05  के स्तर पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...