Breaking News

AAI ने की वाराणसी समेत 6 हवाई अड्डों के निजीकरण की सिफारिश

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिची हवाई अड्डों के निजीकरण की केंद्र से सिफारिश की है।

केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए पहले ही लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरू, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में हवाई अड्डों का निजीकरण कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस साल फरवरी में 6 हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा चुका है।

एएआई ने 5 सितम्बर को निदेशक मंडल की बैठक में 6 और हवाई अड्डों का निजीकरण करने का फैसला किया है। निदेशक मंडल के फैसला लेने के बाद नागर विमानन मंत्रालय को इसकी सिफारिश भेज दी गई है। एएआई देशभर में 100 से ज्यादा एयरपोर्ट का परिचालन करता है।

इस साल फरवरी में निजीकरण के पहले दौर में अदाणी समूह को सभी 6 एयरपोर्ट के परिचालन का ठेका मिला था। इनमें अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिची शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 जुलाई को अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलूरू एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के तहत अदाणी समूह को लीज पर देने के प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...