Breaking News

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 86 अंक की गिरावट

स्टॉक बाजार आज बुधवार को गिरावट के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 86.31 अंक की गिरावट के साथ 40,194.89 पर खुला है. समाचार लिखे जाने तक यह न्यूनतम 39,888.17 अंक तक गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 59.35 अंक की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला है. समाचार लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 11,679.55 अंक तक गया.

बीएसई का सेंसेक्स बुधवार प्रातः काल 9 बजकर 28 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 0.49 फीसद या 196.44 अंक की गिरावट के साथ 40,084.76 पर कारोबार कर रहा था व निफ्टी 0.48 फीसद या 56.65 अंक की गिरावट के साथ 11,741.25 पर कारोबार कर रहा था. इस समय पर निफ्टी-50 में 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 32 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर व एक कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते दिखा.

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में बुधवार प्रातः काल निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में से सबसे ज्यादा तेजी IOC, NESTLE INDIA, HINDUSTAN UNILEVER, DR. REDDY’S LABORATORIES व ASIAN PAINT के शेयरों में देखी जा रही थी.

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

शुरुआती कारोबार में बुधवार प्रातः काल निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में से CIPLA, TATA MOTORS, WIPRO, UPL व INFRATEL के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी.

भारतीय रुपया

भारतीय रुपया बुधवार को मजबूती के साथ खुला है. यह आज एक डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 71.75 पर खुला है. बताते चलें कि रुपया पिछले सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 71.88 रुपये पर बंद हुआ था.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...