Breaking News

फिल्म ‘लक्ष्मी NTR’ की रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तेलगु देशम के संस्थापक NT रामाराव के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘लक्ष्मी NTR’ की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है। फिल्म में एक्टर-राजनेता एनटी रामाराव की जिंदगी में उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती की एंट्री के बाद का सफर दिखाया गया है।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने

दरअसल आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म की रिलीज रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्माता के वकील से कहा कि याचिका पर तय प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी। फिल्म को तेलंगाना में रिलीज किया जा चुका है।

याचिकाकर्ता लोकसभा चुनाव खत्म होने तक

मालूम हो कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने ‘लक्ष्मी एनटीआर’ की रिलीज से एक दिन पहले आदेश जारी करते हुए इसकी आंध्र प्रदेश में रिलीज रोकी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 3 अप्रैल तक दो अज्ञात लोगों द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई टाल दी थी। याचिकाकर्ता लोकसभा चुनाव खत्म होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक चाहते थे।

About Samar Saleel

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...