Breaking News

विपक्षी पार्टियां चुनाव में फैलाती हैं भ्रम- गिरीश चंद्र यादव

अयोध्या। लोकसभा चुनाव में भ्रम फैलाया गया जो जीते भी वो आपका कार्य भी नहीं करवा सकते, लेकिन सरकार का विधायक होगा तो सरकार की सभी योजनाओं को लागू करा कर क्षेत्र का विकास करायेगा, आप लोगों के पास अपना विधायक चुनने का सुनहरा अवसर है। उक्त बातें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र के किनौली में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कही।

प्रयागराज जाने के लिए न हों परेशान, विशेष बस सेवा की शुरूआत; इस रूट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

विपक्षी पार्टियां चुनाव में फैलाती हैं भ्रम- गिरीश चंद्र यादव

उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी करनी एक है जो कहती हैं वो करती है जब भाजपा की सरकार बनी तो 500 वर्षों के प्रतिक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ।जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35A को हटाया। कहा कि जब सपा के लोग आपके बीच वोट मांगने आए तो उनसे पूछिए उन्होंने धारा 370 का विरोध क्यों किया था।

लोगों को बताया कि धारा 370 की वजह से भारत के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते थे, वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा सकते थे वोट डालने का अधिकार नहीं था वहां से शादी नहीं कर सकते थे लेकिन जम्मू कश्मीर के लोग पूरे भारत में कहीं भी जमीन खरीद सकते थे शादी कर सकते थे लेकिन मोदी जी ने धारा 370 हटाकर सबको समान अधिकार दिया।भाजपा ने नारी बंदन अधिनियम पास कराया। कांग्रेस व सपा की सरकार में गरीब राशनकार्ड नहीं बनवा पाता था। भाजपा सरकार बनी तो गरीबों का राशनकार्ड बनाकर फ्री राशन देने का कार्य किया।

सरकार द्वारा गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड की योजना लेकर गरीबों के इलाज की व्यवस्था की।। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए भाजपा को वोट करने की अपील करते सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भेदभाव के साथ बिजली की जाती थी मैनपुरी, इटावा, सैफई को 24 घंटे बिजली अयोध्या बनारस को सिर्फ 3 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन हमारी सरकार में सभी को समान रूप से बिजली मिल रही है जिले में 24 घंटे तहसील में 20 घंटे और गांव में 18 घंटे बिजली मिल रही है।

क्षेत्र के अगरबा, भदोखरा, सेवरा, किनौली गांव में चौपाल में लोगो से सरकार का विधायक चुनने की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, सरबजीत सिंह, अरुण गुप्ता, ग्राम प्रधान श्रीचंद यादव, राम यादव, आशीष यादव, पारसनाथ यादव, मनीराम गौड़ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मुख्य स्नान पर्वों के साथ ही एक दिन पूर्व व बाद में मुफ्त यात्रा मुहैया करायेगा परिवहन निगम- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उप्र राज्य सड़क ...