• सांसद मेनका गांधी ने एडीएम-ई, सीओ ट्रैफिक,पीडब्लूडी व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक
सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शहर को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए लगातार सक्रिय व अत्यंत फिक्रमंद है।
सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली से अन्य कार्यक्रम के बाद शास्त्रीनगर आवास पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सीओ ट्रैफिक, तहसीलदार, सहित पीडब्लूडी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सांसद ने बैठक में शहर में जाम की समस्या पर नाराजगी प्रकट करते हुए दो टूक कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मुझे शहर की दो प्रमुख सड़के अमहट से गोलाघाट व पयागीपुर से बस स्टेशन तक जाम व अतिक्रमण मुक्त चाहिए।
👉जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें अधिकारी: केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने अधिकारियों से वेंडिंगजोन को भी एक सप्ताह में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर शहर को एक सप्ताह में जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कहा है।