Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में वित्तीय कल्याण वृद्धि विषय पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा आज अटल हॉल में “वित्तीय कल्याण वृद्धि” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वागत भाषण प्रोफेसर (डॉ) सैयद हैदर अली, निदेशक आईक्यूएसी और विभागाध्यक्ष व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा दिया गया।

भाषा विश्वविद्यालय में हर्बल गार्डन की स्थापना

सत्र के विशेषज्ञ प्रदीप पाण्डेय (सर्टिफाइड कॉरपोरेट ट्रेनर) रहे। श्री पांडे ने सिक्योरिटीज के बारे में विस्तृत चर्चा की और इससे जुड़ी बुनियादी शर्तें; बाजारों के प्रकार; निवेश और उसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने एनएसडीएल के बारे में भी चर्चा की और छात्रों को एनएसडीएल कार्यक्रमों के माध्यम से शेयर बाजार की जागरूकता बढ़ाने का सुझाव दिया।

प्रो एहतेशाम अहमद, डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स ने भी शेयर बाजार के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे यह छात्रों के लिए आय के विभिन्न विकल्प उपलब्ध करा सकता है।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ दोआ नकवी (सहायक आचार्य) ने दिया। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान डॉ जैबुन निसा, डॉ मनीष कुमार, श्रीमती साक्षी रॉय, डॉ नीलांजलि जायसवाल, मुख्तार अहमद और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

BSNVPG College: राष्ट्रीय जेन्डर अभियान के अंतर्गत “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...