लखनऊ। आज BSNVPG College के समाजशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय जेन्डर अभियान के अंतर्गत “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की समन्वयक प्रोफेसर वंदना तथा सह समन्वयक डॉ एमएल मौर्य थे। पोस्टर प्रतियोगिता प्रोफ़ेसर विजय कुमार विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” कांग्रेस की नहीं बल्कि देश को जोड़ने की यात्रा है- सलमान खुर्शीद
सभी बने पोस्टरों का मूल्यांकन महाविद्यालय के दो जज-प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता(एमआईएच विभाग) तथा डॉ उमेश सिंह (एआईएच विभाग) द्वारा किया गया। समस्त प्रतिभागियों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थी क्रमशः निम्नलिखित रहे।
प्रथम स्थान पर अंजनी कुमार सिंह, एमए सेमेस्टर प्रथम, समाजशास्त्र, द्वितीय स्थान-नेहा श्रीवास्तव, बीए सेमेस्टर प्रथम, तृतीय स्थान-प्रीति रिसर्च स्कॉलर समाजशास्त्र। निर्णायक मंडल द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त प्रतियोगी को भी सराहा गया, जिसका नाम कोमल मौर्य, एमए सेमेस्टर प्रथम समाजशास्त्र। उपर्युक्त प्रतियोगिता में समाजशास्त्र के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
माघ मेला की तैयारी को लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन्स में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण