लखनऊ। आज बीएसएनवी पीजी महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में एड ऑन कोर्स food adulteration lab technician की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यार्थियों से 20 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। परीक्षा का आयोजन कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. विजय शंकर जी के निर्देश में किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश में परीक्षा का निरीक्षण कार्य कोर्स समन्वयक डॉ राजेश राम, सुभाष चंद्र एंव अमृत गोंड़ द्वारा किया गया। परीक्षा संचालनमें प्रो एनके अवस्थी, प्रो. जीके मिश्रा, डॉ ललित प्रकाश गुप्ता, डॉ अभिषेक उपाध्याय सुमित मौलेखी एंव माधव राज जायसवाल का सहयोग रहा।