Breaking News

21 जून को अमेरिका का दौरा करेगे पीएम मोदी, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका खासा उत्साहित नजर आ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के न्योते पर पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन किर्बी का कहना है कि हम इस दौरे का इंतजार कर रहे हैं।

👉19 साल की लड़की से बर्बरता की हदें पार, हत्या से पहले बदमाशों ने पेचकस से निकाली आंखें

21 जून को अमेरिका का दौरा करेगे पीएम मोदी

दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूछे गए सवाल पर किर्बी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि अब तक पूरा एजेंडा सामने आया है, लेकिन हम प्रधामंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के साथ अमेरिका की खास रक्षा साझेदारी है। साथ ही क्वाड और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ जबरदस्त सहयोग है। इसके बारे में बात करने के लिए काफी कुछ है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देशों के बीच व्यापार 191 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया। अमेरिकी कंपनियों ने अब भारत में कम से कम 54 अरब डॉलर का निवेश किया है। अमेरिका में, भारतीय कंपनियों ने आईटी, फार्मास्यूटिकल्स में $40 बिलियन से अधिक का निवेश किया है।’

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति फिर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे दुर्घटना के तुरंत बाद अपने मित्र डॉ. एस जयशंकर से बात करने का अवसर मिला था। हम उनके साथ खड़े हैं, भारत के लोग इस मानवीय त्रासदी से उबर रहे हैं।’

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...