चाचौड़ा(एम0पी0)। अभिभाषक संघ चाचौड़ा द्वारा शुक्रवार को चाचौड़ा न्यायालय परिसर के अभिभाषक संघ के हाल में मध्यस्थता शिविर का आयोजन रखा गया, जिसमें अपर जिला न्यायाधीश ओपी रघुवंशी के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ।
अभिभाषक संघ के हाल में…
हाल में उपस्थित संघ के सदस्यों द्वारा अपनी उपस्थिति दी गई एवं न्यायालय परिसर में चल रहे मामलों की मध्यस्थता पर चर्चा की गई। उपस्थित अभिभाषक द्वारा एवं अतिथियों द्वारा न्यायालय परिसर में चल रहे मामलों पर मध्यस्थता किस तरह बनाई जाए पर संघ ने चर्चा की।
ये भी पढ़ें – Rajendra Singh बने मीना समाज उज्जैन के जिलाध्यक्ष
इस मौके पर न्यायाधीश बीएस राठौर, नेहा प्रधान सहित संघ के समस्त अभिभाषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर आगामी 8 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत पर भी अहम चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश रघुवंशी ने संघ को उनकी ओर से 1987 से 2010 तक की उनके वीकली नोट्स भेंट किये।
