Breaking News

आस्था और संगीत का अद्भुत संगम….अयोध्याधाम में लता चौक पर अविस्मरणीय पलों को जीवंत करते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन

अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से ये दोनों बतौर ख़ास मेहमान 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। यह चौक भारत रत्न एवं सुर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में निर्मित किया गया है।

आस्था और संगीत का अद्भुत संगम....अयोध्याधाम में लता चौक पर अविस्मरणीय पलों को जीवंत करते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हाल में लोकार्पित किया था। चौक पर प्रमुख वाद्ययंत्र वीणा रामभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

👉‘राम के नाम’ विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर तीन के खिलाफ FIR, पुलिस का दावा- दंगा भड़काने की साजिश

अयोध्या  धाम में लता चौक तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन ने अविस्मरणीय पलों को अपने कैमरे में कैद किया।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...