Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ छात्रों के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों प्रोग्राम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।

भाषा विवि में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ छात्रों के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

आज के कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एहतेशाम अहमद द्वारा वाणिज्य विभाग के तहत चलने वाले विभिन्न कोर्स संरचनाओं जैसे बीकॉम, बीकॉम (ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट), एमकॉम और डिप्लोमा इन जीएसटी तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कैपिटल मार्केट इन्वेस्ट आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

इसके पश्चात विभाग की सहायक आचार्या डॉ ज़ैबून निसा द्वारा समस्त फैकल्टी मेंबर्स और डिपार्टमेंट क्लब इंचार्ज का परिचय कराया गया अभीविन्यास कार्यक्रम के अगले चरण में एलुमनी टॉक में विभाग की पूरा छात्र सैफ अली खान, डॉ एमन सिद्दीकी, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ क्षिप्रा शुक्ला ने अपने विचार रखे।

Please watch this video also

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सीए रजनीश शुक्ला रहे, जिन्होंने छात्रों को प्रोफेशनल प्रोग्राम और सोशल मीडिया मैनेजमेंट और इसके छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एके सक्सेना (एक्स डीन, वाणिज्य संकाय इंटीग्रल विश्वविद्यालय) ने कॉमर्स क्षेत्र के उभरते हुए विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बताते हुए कहा की छात्रों को एक्सप्लोर टू लर्न की बजाय लर्न टू एक्सप्लोर की धारणा अपनानी चाहिए।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ छात्रों के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन डॉ मारिया बिंथ सिराज द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में डाॅ जैबुन निसा, डॉ अनुभव तिवारी, आएशा अलीम, सैय्यद अली ज़ुहैर ज़ैदी, शिवम् चतुर्वेदी, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर में दीपांशु गुप्ता, मो शारिक, मो अदीब,अंकुश गुप्ता, ईशा, नमरा रफत, निशा, महजबी आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...