Breaking News

कादीपुर में वैश्य परिवार होली मिलन समारोह संपन्न

सुलतानपुर,(श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। वैश्य समाज (Vaishya Community) का होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony) गुरुवार को कादीपुर (Kadipur) कान्हा मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन फूलपुर आजमगढ़ चेयरमैन राम आशीष बरनवाल , किछौछा अम्बेडकरनगर चेयरमैन ओमकार गुप्ता ,मुसाफिरखाना अमेठी चेयरमैन बृजेश अग्रहरि, पट्टी प्रतापगढ़ चेयरमैन अशोक जायसवाल के साथ कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल (Kadipur Chairman Anand Jaiswal) द्वारा किया गया।

समीक्षा बैठक में बोले कौशल विकास मंत्री- कौशल विकास उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का आधार बनेगा

होली मिलन समारोह में वैश्य परिवार के हजारों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओम शक्ति ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहन झांकी प्रस्तुत किया गया जो पूरे कार्यक्रम की आकार्षण का केंद्र रहा। चेयरमैन कादीपुर आनंद जायसवाल ने आये हुये सभी अतिथियों को गणेश प्रतिमा व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन यश अग्रहरि ने किया।

कार्यक्रम में ललित कसौधन, विनोद सोनी, दिलीप मोदनवाल, उत्कर्ष मोदनवाल, घनश्याम जायसवाल, यश अग्रहरि, भूतनाथ बरनवाल, नन्हे लाल कसौधन, लल्लू गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल ने गणेश प्रतिमा व अंगवस्त्र दे कर विशेष सम्मान से सम्मानित किया।

About reporter

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...