![अनुपम चौहान](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/12/81621198_10220193523658860_544326653103308800_n.jpg)
लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने विरोध जताते हुए बताया कि जवाहर भवन तथा इंदिरा भवन में सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग में कार्यरत बच्चों जिन्हे कई विभागों में माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2021 का वेतन नहीं मिला है और कही मई का वेतन नहीं मिला है जिससे महासंघ ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
महासंघ की जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी, ग्राम्य विकास, खाद एवं रसद, मलेरिया, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, बाल विकास, चिकित्सा शिक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण एवं तमाम अन्य विभागों में वेतन न मिलने से आउटसोर्सिंग बच्चों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
महासंघ ने दोनों भवनों के विभागाध्यक्षों से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग बच्चों को तुरंत वेतन दिया जाए अन्यथा महासंघ घेराव करेगा। प्रदर्शन में सुशील कुमार बच्चा महामंत्री, अमित खरे, अमित शुक्ला आकिल सईद बबलू एवं सुजीत आर्य आदि पदाधिकारी शामिल रहे।