Breaking News

इस देश में रातों रात पेट्रोल के दाम ने लगाईं लंबी छलांग, 338 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट

कंगाल हो चुके श्रीलंका में लोगों की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल पंप पर तेल की किल्लत है, वहीं अब यहां कीमतें भी आसमान पर हैं। अब सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को एक और तगड़ा झटका दिया है।

श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन सीपीसी) ने आधी रात से ईंधन की कीमत बढ़ा दी हैं। इससे पहले इंडियन ऑयल के स्थानीय परिचालन ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और ताजा फैसले से आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

श्रीलंका की सरकारी तेल और गैस कंपनी सीलोन पेट्रोलियम ने इसी महीने पेट्रोल की कीमत में 77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 43.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 254 रुपये प्रति लीटर.

आज कोलम्बो शहर में पेट्रोल पम्प के बाहर कई किलोमीटर लम्बी लाइनें देखी जा रही हैं। कतार में अपनी अपनी गाड़ियों के साथ लोग घण्टों इन्तजार करते नज़र आ रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...