पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शुक्रवार को चीन के दौरे पर जाएंगे। कुछ दिन पहले पाकिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस घटना से दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई थी।
पाक विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर चीन के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “दोनों पक्ष अन्य बातों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा करेंगे, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत उच्च गुणवत्ता वाले विकास में सहयोग, कोविड-19 टीकों, आंतकवाद की रोकथाम और परस्पर हित की क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.”
“विदेश मंत्री कुरैशी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सदाबहार सामरिक सहयोग साझेदारी और मजबूत होगी. साथ ही कई मुद्दों पर बीजिंग के साथ सामरिक संचार एवं समन्वय को विस्तार मिलेगा.”