अनन्या पांडे और चंकी पांडे ने बात की है। इस दौरान अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने बताया कि वे फिल्मों का चयन अपने लिए कैसे करती हैं। इस पर अनन्या ने कहा कि जो लोगों को ज्यादा पसंद आए, कमर्शियल हो ऐसी फिल्मों में काम करना मैं पसंद करती हूं। चंकी पांडे ने कहा साथ ही पैसों के लिए भी। इस पर अनन्या ने कहा बिल्कुल वो तो है ही।
राज कुंद्रा ने जारी किया बयान, बोले-मेरी बीवी का नाम मत घसीटो, इंवेस्टिगेशन को लेकर कही ये बात
गहराइयां फिल्म के लिए बोलीं अनन्या पांडे
‘गहराइयां’ फिल्म के बारे में बात कर अनन्या ने कहा कि वे गहराइयां फिल्म करने के दौरान बहुत खुश महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, इस फिल्म के दौरान ही मैंने एक अभिनेता के तौर पर सोचना शुरू किया। इस फिल्म की रिलीज के बाद अनन्या को समझ आया कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है, वे फिल्म में कितना अच्छा काम किया है।
ड्रीम गर्ल फिल्म को लेकर कही ये बात
ड्रीम गर्ल फिल्म को लेकर अनन्या ने कहा कि वे हमेशा कुछ नया करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने ड्रीम गर्ल फिल्म की। अनन्या ने कहा कि ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म की। साथ ही पति पत्नी और वो की। इससे बिल्कुल अलग ‘कंट्रोल’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्म भी की।
Please watch this video also
नहीं देखी पापा की फिल्में
अपने पापा की फिल्म को लेकर भी अनन्या ने बात की। बताया कि वे अपने पापा की बहुत कम फिल्में देखती थीं क्योंकि उन्हें डर रहता था कि इसमें उनके पापा मर जाएंगे। अनन्या ने कहा कि जब वे छोटी थीं, उन्होंने डी कंपनी फिल्म देखी, इसमें उनके पापा को गोली मार दी गई थी और फिल्म में उनकी मौत हो गई थी।