Breaking News

भारत-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में पंकज प्रसून करेंगें भारत का प्रतिनिधित्व

लखनऊ। शहर के नामचीन व्यंग्य कवि पंकज प्रसून हाई कमीशन ऑफ इंडिया, लन्दन द्वारा आज आयोजित इंडो-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में उच्चायोग के मिनिस्टर मनमीत सिंह नारंग मुख्य अतिथि रहेंगे। एवं वरिष्ठ कथाकार तेजेन्द्र सिंह अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में पंकज प्रसून ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशी कवियों के साथ मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम ऑनलाइन ज़ूम एवम एमए टीवी पर प्रसारित होगा।

भारत-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में पंकज प्रसून करेंगें भारत का प्रतिनिधित्व

पंकज प्रसून को इससे पहले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा भी काव्य पाठ के लिए आमन्त्रित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा दो बार सम्मानित होने वाले पंकज प्रसून की आठ किताबें प्रकाशित हैं।

हाल ही में उनकी किताब “लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं “, प्रकाशित हुई है जो बेस्ट सेलर बनी हुई है। इस किताब की भूमिका अनुपम खेर ने लिखी है। इसका लोकार्पण राजभवन, महाराष्ट्र में हेमा मालिमी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया था। इससे पहले पंकज प्रसून को अट्टहास युवा सम्मान, उत्तर प्रदेश गौरव, कबीर सम्मान एवम उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान सहित तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।

About reporter

Check Also

‘पाकिस्तान को एफएटीएफ ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए’, असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उठाई मांग

सऊदी अरब के रियाद में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एक के सदस्यों ने सऊदी अधिकारियों ...