Breaking News

एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिये लॉन्च किया ‘जीवन अमर’ इंश्योरेंस प्लान, मिलेगा यह फायदा

एक नया टर्म इंश्योरेंस प्लान ‘जीवन अमर’ (Jeevan Amar) पेश किया है एलआईसी का ज़िंदगी अमर प्लान अन्य इंश्योरेंस प्लान के मुकाबले सस्ता  ज्यादा फ्लेक्सीबल है यह प्लान ऐसे लोग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है इस प्लान के तहत दो डेथ बेनिफिट ऑप्शन के साथ आता है इसमें आप लेवल सम एश्योर्ड  इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड में से किसी एक को चुन सकते हैं

ऑफलाइन ही मिलेगा यह टर्म प्लान
18 से 65 वर्ष के लोगों के लिए उपलब्ध होने वाले इस टर्म प्लान में मैच्योरिटी की आयु 80 वर्ष है इस प्लान को आप औनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही ले सकते हैं यानी आप यदि इस प्लान को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलआईसी एजेंसी से सम्पर्क करना होगा कंपनी का दावा है कि यह प्लान मार्केट में उपस्थित अन्य टर्म प्लान से सस्ता हैयह एलआईसी के एक अन्य टर्म प्लान ‘अमूल्य जीवन’ से भी सस्ता है ज़िंदगी अमर के आने के बाद एलआई सी ने अमूल्य ज़िंदगी को वापस ले लिया है

सस्ता होने के साथ ही प्लान में कई नए फीचर
ज़िंदगी अमर सस्ता होने के साथ ही कई नए विशेषता से लैस है एलआईसी के अनुसार ज़िंदगी अमर के तहत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से 40 वर्ष तक का होगा एलआईसी के नए प्लान में प्रीमियम भुगतान करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे ये ऑप्शन सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम  लिमिटेड प्रीमियम होंगे लिमिटेड प्रीमियम के तहत भी दो ऑप्शन प्रीमियम पेइंग टर्म, पॉलिसी टर्म 5 वर्ष से कम  दूसरा पॉलिसी टर्म 10 वर्ष के कम है प्रीमियम अदा करने की अधिकतम आयु 70 वर्ष ही होगी

स्मोकर  नॉन स्मोकर के लिए भिन्न-भिन्न प्रीमियम
यदि आप रेग्युलर प्रीमियम का विकल्प चुनते हैं तो इसमें आपको पॉलिसी की कोई आत्म समर्पण वैल्यू नहीं मिलेगी लेकिन यदि आप सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें आपको आत्म समर्पण वैल्यू मिलेगी इसके अतिरिक्त लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में एलआईसी की कुछ शर्तें हैं इसमें पुरुष के लिए प्रीमियम ज्यादा  म​हिला के लिए प्रीमियम कम होगा इसके अतिरिक्त स्मोक करने वाले के लिए प्रीमियम ज्यादा होगा, जबकि नॉन स्मोकर के लिए कम प्रीमियम देना होगा रेग्युलर  लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपये होगी वहीं सिंगल प्रीमियम के तहत न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपये होगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...