Breaking News

टीम इंडिया का हिस्सा ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 पहले मौके का इंतजार, रणजी में जमकर चल रहा बल्ला 

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2022-23 खेली जा रही है. ये एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें युवा खिलाड़ी अपना शानदार खेल दिखाकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. फिलहाल गुजरात और चंडीगढ के बीच खेले जा रहे मैच में भी एक धाकड़ बल्लेबाज ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया का भी हिस्सा बन चुका है, लेकिन प्लेइंग 11 में अपने पहले मौके का अभी भी इंतजार कर रहा है.

टीम इंडिया से बाहर पंत गंभीर के इस बयान ने मचाई सनसनी

32 साल के प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में धमाकेदार पारी खेली है. प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) गुजरात की टीम के कप्तान भी हैं. प्रियांक पांचाल ने इस मैच की पहली पारी में 353 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 257 रन बनाए और एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 22 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.

MCC ने रखा था IND vs PAK मैच का ऑफर, बीसीसीआई का आय ये बड़ा बयान

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) का नाम इस साल की शुरुआत में काफी सुर्खियों में आया था. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021-22 के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. उन्हें रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद वह इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बने थे. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ही थे, लेकिन वह दोनों ही बार प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सके और उसके बाद वह स्क्वॉड तक में शामिल नहीं किए गए.

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) 108 फर्स्ट क्लास मैचों में 7566 रन बना चुका है. पांचाल का औसत 45.30 है और उनके बल्ले से 25 शतक निकल चुके हैं. इसके अलावा पांचाल ने 41.12 की औसत से 3208 लिस्ट ए रन भी बनाए हैं. प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) 55 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1496 रन दर्ज हैं.

About News Room lko

Check Also

सौरभ नेत्रवलकर का शानदार सफर जारी, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद रोहित-विराट को भी सस्ते में निपटाया

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। साथ ...