Breaking News

लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक में गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की सहभागिता

लखनऊ स्मार्ट सिटी सलाहकार फोरम की बैठक सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसमें गोमती नगर जनकल्याण महा समिति द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक उमेश द्विवेदी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, बुक्कल नवाब, दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, डॉ. बीएन सिंह, कर्नल एएन पाण्डेय, सीजी नायर, अशोक गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए। एसके सिंह के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी टीम द्वारा चल रही परियोजनाओं के लिए पूरी प्रस्तुति दी।

बैठक के दौरान  दिवाकर त्रिपाठी ने विकास के विज़न के बारे मे बताया। वहीं रक्षा मंत्री के पीआरओ डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने नालियों को आसपास के बड़े नालों से जोड़ने, बेगम हजरतमहल पार्क, ग्लोब, लक्ष्मण वाटिका, डीएम कार्यालय के सामने पार्क को हेरिटेज एरिया से जोड़ने का सुझाव दिया।

बैठक में मौजूद सीजी नायर ने भारतखंडे विश्वविद्यालय को स्मार्ट सिटी में आवंटित करने का सुझाव दिया। डॉ बीएन सिंह ने सड़कों के एएमसी, कर्नल पांडे ने पार्को के सुंदरीकरण एवं नालों की सफाई पर प्रकाश डाला। यातायात प्रबंधन पर डॉ मनीष खेमका ने मुख्य सड़कों में रेड लाइन के लिए सुझाव दिया।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...