Breaking News

Paytm से करें घर के किराए का पेमेंट, मिलेगा 1000 रुपये तक का कैशबैक

क्या आपको पता है कि देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड से भी मकान का किराया यानी मंथली रूम रेंट भी चुका सकते हैं? इतना ही नहीं कंपनी फिलहाल क्रेडिट कार्ड से किराए के पेमेंट पर 1000 रुपये कैशबैक भी दे रही है.

रेंट पेमेंट करने पर 1.65 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स

हालांकि पेटीएम ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.65 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है. लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,165 रुपये का पेमेंट करना होगा. हालांकि यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.

Paytm ऐप पर कैसे करें रेंट पेमेंट-

1. सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को अपडेट करें.

2. Paytm ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Monthly Bills पर क्लिक करने पर आपको Rent Paytment का ऑप्शन दिखेगा.

4. Rent Paytment पर क्लिक करें. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.

5. अब मकान मालिक के बैंक अकाउंट का डिटेल डालें. इसके बाद Proceed करें और मकान मालिक के बैंक अकाउंट को फिर से कंफर्म करें.

6. इसके बाद किराए की राशि डालें.

7. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करें.

8. किराए की राशि आपके मकान मालिक के बैंक अकाउंट में अधिकतम 2-3 दिन में डाल दी जाएगी.

क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने पर मिलते हैं कई लाभ

1. क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है. इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं.

2.  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं.

3.  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...