Breaking News

मालदीव में भी होगा यूपीआई से भुगतान, एस जयशंकर की मौजूदगी में एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर

भारत और मालदीव ने द्वीपसमूह राष्ट्र में यूपीआई से भुगतान शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता मालदीव के पर्यटक पर्यटन उद्योग पर बहुत सकारात्मक असर पड़ेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर के तीन दिवसीय मालदीव दौरे के दौरान शुक्रवार को इस समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया।

यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की का फेफड़ों के कैंसर से निधन, महज 56 वर्ष की थीं

मालदीव में भी होगा यूपीआई से भुगतान, एस जयशंकर की मौजूदगी में एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर

विदेशी मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “मालदीव में डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।”

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विकसित किया गया यूपीआई यानी यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस मोबाइल के इस्तेमाल से एक खाते से दूसरे खाते में तत्काल भुगतान की सुविधा मुहैया कराने वाली प्रणाली है।

मालदीव के विदेश मंत्री मोसा जमीर से मुलाकात के बाद एक प्रेसवार्ता में जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपने यूपीआई के जरिए डिजिटल लेनेदेन की दुनिया में एक क्रांति लेकर आई है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि भारत में यूपीआई की मदद से वित्तीय समावेशन एक नए स्तर पर चला गया है। उन्होंने कहा, “दुनिया के दुनिया में रियल टाइम डिजिटल भुगतान के 40% लेनदेन हमारे देश में किए जाते हैं।” जयशंकर ने कहा, ” हम यह क्रांति अपने जीवन में हर दिन देखते हैं। मुझे खुशी है कि आज इस एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ हम इस डिजिटल नवाचार को मालदीव में लाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है।”

About News Desk (P)

Check Also

“ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस”: लखनऊ में थाई संस्कृति की भव्य शाम का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। शीराज़ टूर्स (Shiraz Tours) और फिक्की फ्लो लखनऊ (FICCI FLO Lucknow) ...