Breaking News

फटी एड़ियों की वजह से लोगों के बीच होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो आजमाएं ये उपाए

फटी एड़ियां अक्सर आपको भी लोगो के बीच में शर्मिंदा कर ही देती होंगी. क्या आप भी यही सोचते हैं कि इन्हें कैसे ठीक किया जाए. अगर फटी एड़ियों को लंबं समय तक दरकिनार किया जाए तो इसके कारण एड़ियों में दर्द, फंगस, सूजन, खून निकलने जैसी समस्‍याएं हो जाती हैं.

नीचे जानिए फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फटी एड़ियों के घरेलू उपाय, जो न सिर्फ आसान होंगे, बल्कि सही उपयोग से असरदार भी हो सकते हैं। यहां इस बात का ध्यान रखें कि नीचे बताए जा रहे उपाय फटी एड़ियों का डॉक्टरी उपचार नहीं हैं।

  1. एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है. जिस तरह ये स्किन को पोषण देता है, उसी तरह एड़ियों की दरारों को जल्द भरने में भी सहायक है. रात को सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ करें. फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं. इस पर पतले मोजे पहन लें.

2. वेजिटेबल ऑयल

सामग्री :

  • दो चम्मच वेजिटेबल ऑयल

उपयोग करने का तरीका :

  • अपनी एड़ियों को धो लें और साफ तौलिए से अच्छी तरह सूखा लें।
  • अब तेल को अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं।
  • फिर जुराबें पहनकर रातभर के लिए तेल को एड़ियों पर लगे रहने दें।
  • सुबह उठकर अपने पैरों को धो लें।
  • कुछ दिन तक रोजाना सोने से पहले यह प्रक्रिया दोहराएं।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...