Breaking News

Delhi-NCR में सुबह-सुबह कांपी धरती, घरों से भागे लोग

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार को सुबह भूकंप के तेज झटके (Earth Shook) महसूस किए गए। लोग बिस्तर पर ही थे कि अचानक सबकुछ हिलने लगा। लोगों को तेज कंपन (Strong Vibrations) के साथ भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस हुए। भूकंप के चलते दिल्ली और एनसीआर में लोग दहशत में आगये। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के आस-पास भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 4.0 थी और इसका केंद्र दिल्ली ही था।

राजधानी में जब अधिकाँश लोग विस्तर पर ही थे कि लोगों को सबकुछ हिलते अनुभव होने लगा। बड़ी बिल्डिंग्स में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। भयवश लोग घरों से बाहर भागने लगे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का असर काफी देर तक महसूस किया गया। लोग अभी भी दहशत में हैं।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक डॉक्टर ओपी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी और भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे 28.59 अंश उत्तरी अक्षांश और 77.16 अंश पूर्वी देशांतर पर था। डॉक्टर ओपी मिश्रा ने बताया कि ये भूकंप प्लेटों के टकराने से नहीं, बल्कि स्थानीय आंतरिक हलचल के कारण आया है। भूकंप का केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा कंपन महसूस किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जहां भूकंप के तेज झटके आते रहते हैं। हालांकि कई साल के बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा। गत 7 जनवरी को भारत, नेपाल और बांग्लादेश में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

About reporter

Check Also

सभी भाषा के कलाकारों को आर्या डिजिटल ओटीटी देगी मौका- दुर्गेश

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने विभिन्न भाषा ...