Breaking News

यही है वो मोबाइल ऐप, जिससे निकाला जा सकेगा PF

पीएफ का पैसा निकालने के लिए अब लोगों को पीएफ ऑफिस के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ईपीएफओ ने इस समस्‍या से निजात दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है। अब लोग जल्‍द ही मोबाइल ऐप के जरिए ही आसानी से पैसा निकाल सकेंगे। यह मोबाइल ऐप यूनिफाइड मोबाइल ऐप के साथ जुड़ा होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यह ऐप कौन सा है तो यहां पर पढ़ें…

उमंग मोबाइल ऐप से
वर्तमान में ईपीएफओं के करीब 4 करोड़ सदस्‍य है। ऐसे में अब ईपीएफओं पैसे निकासी जैसी सेवाओं को ऑनलाइन निपटाने की ओर प्रयासरत है। इस संबंध में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ अब एक उमंग नाम का मोबाइल ऐप शुरू करने वाला है। यह उमंग मोबाइल ऐप यूनिफाइड मोबाइल ऐप के साथ जुड़ा होगा। इससे निकासी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इस दिशा में काफी तेजी से काम भी शुरू हो गया है और जल्‍द ही देश में इसकी शुरुआत होगी।

देश भर में ईपीएफओ के करीब 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ा भी जा चुका है। हालांकि अभी इस ऐप की शुरुआत कब होगी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि इस ऐप से अब नौकरीपेशा लोगों को पीएफ ऑफिस के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे आराम अपना पैसा मोबाइल ऐप से निकाल सकेंगे। बतादें कि अभी तो पीएफ का पैसा निकालना एक बड़ा टास्‍क साबित होता है क्‍योंकि इसके लिए लोगों को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...