लखनऊ.सपा की अंदरूनी रार से आहत मुलायम के शुभचिंतक कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी ने उन्हें एक पत्र लिखकर पार्टी की बागडोर बेटे अखिलेश यादव को सौंपने की अपील की है.मीडिया को जारी चिट्ठी में श्री तिवारी ने लिखा-‘”पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर मैं बहुत दुखी हूं.मैंने आपको हमेशा छोटा भाई और अखिलेश को भतीजा माना है.अतः मेरा निवेदन है कि आप अपने बेटे अखिलेश को पार्टी का सम्पूर्ण दायित्व सौंप दें”.उन्होंने अखिलेश को युवा पीढ़ी का एक अग्रणी नेता बताया है.उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता और विनम्र स्वभाव के चलते अखिलेश आज युवा पीढ़ी के अग्रणी नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं और इस बात को कमोवेश सभी दलों के नेता भी इस स्वीकारते हैं.उन्होंने पत्र के माध्यम से मुलायम की तारीफ करते हुए कहा कि आप ने सही समय पर अखिलेश को पार्टी की कमान सौंपी है,”अब उन्हें पूरे हृदय से आशीर्वाद देना आपके,पार्टी,यूपी और देश के हित में होगा”
Tags Akhilesh Yadav mulayam yadav Narayan dutt tiwari
Check Also
2021 से एससी-एसटी अत्याचार हेल्पलाइन पर आए साढ़े छह लाख से अधिक फोन; इस राज्य से सबसे ज्यादा किए गए कॉल
नई दिल्ली: दिसंबर 2021 में हेल्पलाइन शुरू होने के बाद से एससी और एसटी के ...