Breaking News

नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी संपत्ति लुटा देता है-एसपी

रायबरेली। नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी संपत्ति लुटा देता है जो हमारे समाज की सबसे बड़ी बुराई है। ये बात पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रविवार को मिलएरिया थाने पर आयोजित नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच कही। रविवार को मिलएरिया पुलिस व समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मिलएरिया थाने में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि अभियान में थाना क्षेत्र के ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा जो नशे की समस्या व घरेलू हिंसा जैसे अपराधों से ग्रसित हैं । ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उनके बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु आने से प्रेरित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

एसओ ब्रजेश कुमार राय ने कहा नशे की समस्या से ग्रसित परिवारों के सदस्यों के नशा मुक्ति व बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना अभियान की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी, रवि प्रताप, शिवेंद्र सिंह, राकेश किस्मत राय, सुभाष, उमेश सिकरिया, सुक्खु लाल चांदवानी, महेंद्र अग्रवाल, संदीप यादव, सोनू, अंशुमान मानव, भारत सिंह तोमर, दीपेंद्र सिंह, मान सिंह यादव, अवधेश यादव, अरविंद मौर्य, मनोज कुमार, शकील खां, जुबैर याकूब खा, रेशमा, पारुल, ज्योति, अंकिता भारतीय, दीक्षा पटेल, शादमा खानम, हेड मोहर्रिर नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र/दुर्गेश मिश्र

About reporter

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...