Breaking News

पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया

जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 39-36 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सत्र में चैथी जीत दर्ज की। जयपुर की टीम की ओर से जसवीर सिंह ने 10 जबकि पवन कुमार ने नौ अंक जुटाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।
इस जीत से जयुपर की टीम के छह मैचों में 22 अंक हो गए हैं। सत्र की चैथी हार के बाद यू मुंबा की टीम के सात मैचों में 17 अंक हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

IPL प्लेऑफ परिदृश्य: चेन्नई की टीम बना सकती है प्लेऑफ में जगह, लेकिन पूरा करना होगा ये ज़रूरी टारगेट

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आखिरकार आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मैच जीत लिया ...