Breaking News

Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में आज से हुई कितने रूपए की बढ़ोतरी

मई महीने के पहले दिन महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपए तक प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है.

यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.  दिल्ली में अब 19 किग्रा कमर्शियल गैस का दाम 102.50 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया.

1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगाई हो गया. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 104 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 102 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए हो गई. इससे पहले इसकी कीमत 19 किग्रा रुपए थी.

कोलकाता में 19 कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपए बढ़ा है. 19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,455 रुपए हो गई. पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपए थी. वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस का भाव 102 रुपए चढ़कर 2307 रुपए हो गया. पहले कीमत 2,205 रुपए थी.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...