Breaking News

पीयूष गोयल के घर में चोरी, दिल्ली से पकड़ा आरोपी नौकर, दस्तावेज लीक होने की आशंका

केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी करने वाले उनके नौकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की खबर सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई कई थी।

बता दें कि जहां चोरी हुई वो घर मुंबई के नेप्येंसी रोड पर है। पुलिस के मुताबिक घर पर काम करने वाले एक नौकर ने 15 या 16 सितंबर को चोरी की थी।

बुधवार की शाम मुंबई पुलिस ने दिल्ली से एक नौकर को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विष्णु कुमार वर्मा बताया जा रहा है। इसके पास से कुछ पैसे और हार्डडिस्क मिले हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी ने अपने फोन के जरिए कुछ अहम जानकारियां किसी को भेजी हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

कहा जा रहा है कि आरोपी नौकर पिछले 3 साल से केंद्रीय मंत्री के घर काम कर रहा था। फिलहाल आरोपी के फोन को जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है। पुलिस डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश कर रही है। इसके अलावा आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...