लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने सात छात्रों का प्लेसमेंट करवाया। इस बार जानी मानी कम्पनी आदित्य बिरला ने तीन छात्र व्यापार प्रशासन विभाग से, एक बीटेक एक बीकॉम एवं एक एमकॉम और एक अप्लाइड एकनामिक्स से चयन किया।
एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
चयनित सभी छात्रों को इग्ज़ेक्युटिव रेलेशन्शिप मैनेजर के पद पर रु 3.5 लाख के सालाना पैकिज पर नियुक्त किया है। अंकित राज, विशाल सिंह और रोशनी गौतम व्यापार प्रशासन विभाग से, अभिनय आदित्य बी टेक से, भाव्या सक्सेना बीकॉम, मोहित अग्रवाल एमकॉम और माधवी यादव एमकॉम व्यवहारिक अर्थशास्त्र से चयनित हुए।