Breaking News

प्राथमिक विद्यालय नरकटिया खुर्द में पौधरोपण एवं शिक्षण सामग्री वितरण

कुशीनगर (मुन्ना राय)। नगर पालिका परिषद कुशीनगर (Kushinagar) स्थित प्राथमिक विद्यालय (Primary School) नरकटिया खुर्द (Narkatiya Khurd) में गुरुवार को कसया के व्यवसायी मनीष मोदनवाल (Manish Modanwal) की बिटिया खुशी मोदनवाल (Khushi Modanwal) के जन्मदिन पर पौधरोपण (Plantation) एवं शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मनीष मोदनवाल ने कहा कि बिटिया के जन्मोत्सव पर पूरा परिवार हर्ष में है और इस अवसर पर पौधरोपण करके और बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर सुकून मिल रहा। हम सबको अपने खुशियों में समाज को शामिल करना चाहिए। इससे एक सशक्त समाज का निर्माण होगा।  इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन, माया चौरसिया, कुसुम देवी, मरियम खातून, नंदरानी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। `

About reporter

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...