Breaking News

अमेरिकी की ‘ऐतिहसिक’ यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने 81वें मन की बात में देश को संबोधित किया है। इस दौरान, विश्व ​नदी दिवस  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं है, हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है। तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं, हमारे कितने ही पर्व, त्योहार, उत्सव, उमंग इन माताओं की गोद में होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारे यहां कहा गया है- ‘पिबन्ति नद्यः, स्वय-मेव नाम्भः, अर्थात् नदियां अपना जल खुद नहीं पीती, बल्कि परोपकार के लिए देती हैं। ” बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका की अपनी चार दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा खत्म करके आज भारत वापिस लौटे हैं। पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ क्वाड सहयोगियों के साथ बैठकें की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी सवाल पूछेगा कि भई आप नदी के इतने गीत गा रहे हो, नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है? हमारे शास्त्रों में तो नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को भी गलत बताया गया है।

 

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...