Breaking News

पीएम मोदी का बड़ा बयान,मुस्लिम समाज के भीतर से निकलेगा समाधान’ 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान देते हुए इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग के आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज के भीतर से प्रबुद्ध मुस्लिम वर्ग निकलेगा,जो मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाएगा।

 

विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को लेकर चल रही बहस से मुझे ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज के भीतर से प्रबुद्ध मुस्लिम वर्ग निकलेगा,जो मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाएगा।

श्री मोदी ने कहा, ‘मैं मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि वह इस मसले को राजनीतिक रंग न लेने दें।’ प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक और समाज में जारी भेद-भाव का जिक्र करते हुए कहा कि तीन तलाक जैसी लड़ाई से मुस्लिम समाज खुद लड़ेगा और भारत का प्रबुद्ध मुस्लिम समाज न केवल अपनी समस्याओं के समाधान निकालेगा बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों के सामने एक मिसाल पेश करेगा।

महिलाओं के हक की लड़ाई के लिए उन्होंने सभी वर्गों से आने आने की अपील की। सामाजिक भेदभाव पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश में सबको साथ लेकर सबके प्रयास से सबका विकास किया जा सकता है।

उन्होंने कहा देश के सभी नागरिकों को बिना भेदभाव मकान और बिजली का हक है। बिना भेदभाव के मुद्रा योजना के तहत अब तक 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है और इसमें 70 फीसदी महिलाएं हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की इस योजना से महिलाओं का वास्तव में सशक्तिकरण हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...