Breaking News

कलियुगी पुत्र का कारनामा, अपने ही पिता की कर दी थी बेरहमी से हत्या

राजा का रामपुर/एटा। पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।दो दिन पूर्व थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में हुई वृद्ध की हत्या का मात्र 48 घंटे मे सफल अनावरण करते हुए आरोपी रामू को गिरफ्तार कर लिया है।निशानदेही पर हत्या मे इस्तेमाल किया हँसिया एवं खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं।आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व घर से खेत पर गये क़स्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला कौआ टोला निवासी 58 बर्षीय महेन्द्रपाल का क्षत विक्षत शव नहर के किनारे खेत मे पड़ा मिला था।

आरोपी रामू नशे का आदी था एवं अपनी लत पूरी करने के लिए घरवालों से रुपयों की मांग करता रहता था।उस दिन भी रामू ने अपने पिता महेन्द्रपाल से रुपयों तथा मोटर साइकिल की चाबी की मांग की थी।महेन्द्रपाल के झिड़ककर मना कर देने से रामू इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपने ही पिता को रास्ते से हटाने का फ़ैसला कर लिया।जब उसके पिता रोज की भाँति खेत पर गये तो उसने चुपके से खेत पर जाकर हँसिये से अपने पिता महेन्द्रपाल पर ताबड़तोड़ हमला कर नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी एवं पेड़ की नीचे हत्या मे इस्तेमाल किया हँसिया एवं खून से सने कपड़े गड्ढा खोद कर छिपा दिए।

हत्या के उपरांत रामू अपने घर आ गया एवं कुछ देर बाद अपने पिता को ढूंढने का बहाना कर अन्य परिजनों के साथ खेत पर चला गया।परिजनों ने जब महेन्द्रपाल का शव देखा तो थाना राजा का रामपुर को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महेन्द्रपाल की हत्या कर दी है।घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस के अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया।जाँच के दौरान पुलिस को रामू पर शक हो गया तो रामू अपने घर से फ़रार हो गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मृतक के आरोपी पुत्र रामू को बिलसड रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर बिलसड़ रोड के पास पेड़ के नीचे से घटना में प्रयुक्त हँसिया एवं घटना के समय पहने हुए खून में सने हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं।पुलिस ने हत्या के आरोपी रामू पर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...