Breaking News

कुंभ कलश के पूजन से लेकर हनुमान मंदिर जाने तक, तस्वीरों में पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा

प्रयागराज। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमृत काल के सिद्धि योग में मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का विधि-विधान से पूजन किया। प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर करीब 12:15 बजे पहुंचे। काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में पूजा कराया गया। प्रधानमंत्री ने रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार होकर नौकायन का भी लुत्फ लिया। वह अरैल से संगम की ओर क्रूज के माध्यम से पहुंचे।

संभल में बिजली चोरों का न वीजा बनेगा न नौकरी मिलेगी

कुंभ कलश के पूजन से लेकर हनुमान मंदिर जाने तक, तस्वीरों में पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज पर पहुंचे तो साधु और संत ने उनका स्वागत किया। साथ ही यहां विधि-विधान से गंगा पूजन किया। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी साथ मौजूद रहे।

मां गंगा की पूजा के बाद अक्षयवट का किया दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद अक्षयवट का दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां मत्था टेकने के बाद उन्होंने अक्षय वट की परिक्रमा की। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। सीएम ने भी अक्षय वट को नमन किया।

हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडेर के मॉडल का किया अवलोकन

अक्षय वट का दर्शन पूजन और परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया। मॉडल के अवलोकन के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के वीसी ने पीएम को परियोजना के बारे में विस्तार से बताया।

About News Desk (P)

Check Also

बच्चे चीखते रहे…,पत्नी खड़ी देखती रही पति की मौत का तमाशा

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर शनिवार रात 48 ...