• चरस की अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 1.5 लाख एवं राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 01 लाख रूपयें
औरैया। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही थी। जिस ओर बुधवार को पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को छह बाइक व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी चारु निगम की ओर से गठित टीमों को बुधवार को गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कोठीपुर से फफूँद की तरफ से चोरी की कुछ मोटर साइकिलें बेचने के उद्देश से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने कस्बा फफूँद से कोठीपुर की तरफ पक्के तलाब के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू कि गई।
चेकिंग के दौरान कई मोटर साइकिलों को एक साथ आता देख पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया लेकिन पुलिस टीम को देखकर वे मोटरसाइकिलों को मोड़कर भागने का प्रयास किया।
‘हेलो मम्मी-हेलो पापा’ कहकर बनाया जा रहा बेवकूफ, यहाँ 11 हजार से लोग स्कैम के शिकार
पुलिस टीम ने घेराबंदी करके चार को पकड़ लिया। लाशी ली गई तो अभियुक्त सोनू कब्जे से एक किलों चरस बरामद किया गया तथा उनकी निशादेही से कोठीपुर मोड़ तिराहे के पास बने खण्डहर में दो अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि कानपुर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी का काम करते है। नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर उन्हें उचित दामों में बेच देते है।
बताया गया कि चरस का काम सोनू द्वारा खरीदा जाता है। खुलासा करते हुए सीओ भरत कुमार पासवान ने बताया कि दो अभियुक्त सोनू व सोमदेव पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार के इनाम से पुरुष्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
- सोनू दिवाकर पुत्र हरीराम निवासी मो. कटरा हेमनाथ थाना फफूँद जनपद औरैया
- सोमदेव उर्फ सोनू उर्फ सोमू पुत्र विधाराम जाटव निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
- प्रयांशु गौतम पुत्र अशोक कुमार निवासी मिश्रीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया
- गोलू उर्फ गोलेश पुत्र राजू कुमार निवासी लालपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन