Breaking News

पश्चिम बंगाल विधानसभा में पहुंचा फर्जी विधायक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला। यहां एक शख्स खुद को विधायक बताते हुए विधानसभा में प्रवेश कर गया। हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से ही राज्य में विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल का बजट पेश किया जा रहा था।

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे मनोज तिवारी, कहा हिंदू राष्ट्र को लेकर ऐसा…

फर्जी विधायक

वर्मा ने दावा किया है कि उसे राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तरफ से भेजा गया था और उसके पास विधानसभा में जाने की अनुमति है। शुरुआत में यह माना गया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर तिवारी पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं।

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कह डाली ये बात

खबर है कि गजानन वर्मा नाम का यह शख्स खुद को हावड़ा शिवपुर क्षेत्र से विधायक मनोज तिवारी बता रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, ‘लॉबी में घूमते और लोगों से यह पूछते पाए जाने पर बजट सत्र कैसे देखें, सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की। पहले उसने खुद को विधायक बताया, लेकिन कोई भी आईडी कार्ड नहीं बता सके। हमने मार्शल को सूचना दी, जिसने पुलिस को बुलाया।’

About News Room lko

Check Also

भाषा विवि में हुआ पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय सीतापुर-हरदोई बाईपास में रोवर्स-रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ...