Breaking News

कोरोना के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियों से भी बचाव जरुरी

कानपुर। जिला स्वास्थ्य समिति और फैमिली हेल्थ इंडिया के समन्वय में संचालित एम्बेड परियोजना के तहत कानपुर नगर के अत्यधिक प्रभावित मलिन बस्तियों में लार्वा सर्वे, लार्वा नष्टीकरण एवं वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य जिला मलेरिया अधिकारी ए.के. सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसके तहत फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम और मलेरिया विभाग के फील्ड वर्कर द्वारा घर घर जा कर लार्वा सर्वे एवं लार्वा नष्टीकरण का काम किया जा रहा है।

टीम के द्वारा घरों में कूलर, कंटेनरों, खाली बर्तनो और टंकियो आदि का निरीक्षण किया गया और लार्वा पाये गए स्थानों में टीम द्वारा लार्वा नष्टीकरण का कार्य किया गया, साथ ही बताया गया हैं कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए बुखार आने पर अपने नजदीकी आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच करवाने के लिए कहा गया तथा लोगो को मच्छरों से बचने के उपाय जैसे- घर के आसपास गन्दगी ना होने दें, पानी से भरे गड्डो में साप्ताहिक रूप से जला हुआ इंजन का ऑइल या मिट्टी का तेल डालते रहे, बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाएं ओर मच्छर भगाने वाली क्रीम का लेप करें तथा रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुआं करें तथा कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करते रहे। जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सके।

मलेरिया और डेंगू की जानकारी के साथ साथ टीम के द्वारा कोविड-19 पर जागरूकता और प्रचार प्रसार किया गया। जिसके अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क, ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर के उपयोग और कोरोना के लक्षणों का पता चलने पर अपनी जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...