लखनऊ- राजधानी की गाजीपुर पुलिस ने एक पाँच हज़ार इनामी बदमाश को धर दबोचने का दावा किया है । दबोचा गया आरोपी के ऊपर ट्रांस गोमती समेत पूरे लखनऊ मे लूट, चोरी व नकबजनी जैसे दर्जन भर मुकदमे दर्ज़ है । आरोपी गाजीपुर थाने से भी वांछित था जिसे गाजीपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के पॉलिटैक्निक चौराहे से धर दबोचा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , एसएसआई अजय त्रिपाठी व पॉलिटैक्निक चौकी इंचार्ज म मुस्तक़ीम अहमद देर रात पॉलिटैक्निक चौकी पर मौजूद थे । तभी दूर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया । पुलिस की हलचल देख कर संदिग्ध भागने लगा । एसएसआई के आदेशानुसार मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी करते हुये उसे गिरफ्तार कर रहा । अभियुक्त की पहचान गाजीपुर से वांछित पाँच हज़ार इनामी बदमाश अली हुसैन पुत्र समसुद्दीन मूल निवासी कठपरा थाना बरपटा जिला परपेटा आसाम के रूप मे हुई । अली ने बताया की वह राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र के दुबग्गा स्थित 41/13 डुड़ा कॉलोनी बसंत कुंज मे रहते हुये घटनाओं को दे रहा था । बक़ौल गाजीपुर पुलिस अली हुसैन के पास से एक मोटर साइकल व 40 हज़ार रुपए के पुराने नोट बरामद हुये है । अली हुसैन के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया है ।