Breaking News

शटर काटकर दो दुकानों मे चोरी

लखनऊ- राजधानी मे बेखौफ़ चोरों ने एक बार फिर बंद दुकान को निशाना बनाते हुये शटर काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिये । बेखौफ़ चोर भारी मात्रा मे नगदी समेत दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर मशीन भी उखाड़ ले गए । सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर आवशयक कार्यवाही करने का दावा कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , समीमुद्दीन पुत्र साबिर अली निवासी 266/819 ठठेरी गली थाना बजारखाला ने मंगलवार सुबह गोमती नगर स्थित अपने दो दुकानों मे चोरी होने की सूचना दिया । समीमुद्दीन  ने बताया की गोमती नगर थानाक्षेत्र के 3/553 विवेक खंड के बेसमेंट मे राकेट ड्राइ क्लीनर्स नाम से एक दुकान है व प्रथम तल पर एक रैस्टौरेंट है । बीती रात दोनों दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह आकर देखे तो दोनों दुकानों का शटर टूटा हुआ था । समीमुद्दीन  ने बताया की बेखौफ़ चोर राकेट ड्राइ क्लीनर्स से 1,64,254 रुपये , महंगे कपड़े , सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर मशीन गायब है । वहीं रैस्टौरेंट के मैनेजर राहुल मौर्या ने 72 हज़ार रुपए सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर मशीन  चोरी होने की बात बताई । बक़ौल गोमती नगर प्रभारी मामला दर्ज़ कर आवशयक कार्यवाही की जा रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तराखंड में नाै नवंबर को लागू होगा UCC, एक हफ्ते में सीएम को रिपोर्ट साैंपेगी कमेटी

देहरादून:  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर ...