Breaking News

दारू पार्टी रोकने पर पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

फिरोजाबाद। जिले में पुलिस के साथ मारपीट की घटना आम आम बात हो गयी है। ऐसा ही एक मामला टूण्डला कोतवाली अंतर्गत उसायनी गांव में देखने को मिला जहां शराब पीकर पार्टी कर रहे लोगों को मना करने पर मनबढ़ों ने पुलिस के साथ मारपीट की। इस मामले में टूण्डला कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

क्या है घटनाक्रम

घटना टूण्डला कोतवाली इलाके के उसायनी गांव की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाने की पुलिस जव गांव में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को देर रात कुछ लोग एक दुकान पर इकट्ठे दिखायी दिए, दरअसल में यह लोग दारू पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने जब इन लोगों को रोका तो इन लोगो ने पुलिस टीम के साथ ही मारपीट कर दी और फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी और सीओ टूण्डला मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इस घटना में किसी भी आरोपी को अभी तक पकड़ा नही जा सका है। इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र का कहना है जिन लोगों ने पुलिस के साथ मुजामत की है उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में दिख रहे आरोपियों को आइडेंटिफाई कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

रिपोर्ट-अरविन्द शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

नाले में बाइक गिरने से पीएसी जवान की मौत, अलीगढ़ की 45 बटालियन पीएसी में था तैनात

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के ...