कुशीनगर। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ police अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय ने अभियान चलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में बीती रात चलाये गये अभियान में तस्कर शराब को बिहार लेकर जा रहा था।
- जिसे पकड़ लिया गया।
police, अंधेरे का उठाया फायदा
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर नन्दा प्रसाद ने दीवान चन्द्रशेखर सिंह, सिपाही कमलेश सिंह, रणधीर सिंह, सुशील यादव को साथ लेकर क्षेत्र से वापस चौकी आ रहे थे। हाइवे से बिहार कुरुमटोला मार्ग पर मारुती 800 Up 53 1359 आते दिखाई दिया। पुलिस अभी कुछ समझ पाती कि चालक ने गाड़ी की रोशनी में पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते गाड़ी को छोड़ भाग निकला।
- मारुती की तलाशी के क्रम में दस पेटी रायल पटियाला व्हिस्की अग्रेजी शराब बरामद हुई।
- मुकामी पुलिस ने अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की है।