लखनऊ। एमिटी यूनिर्वसिटी, लखनऊ में हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “अनन्ता” नामक बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में आशा क्लब एवं एमिटी यूनिवर्सिटी ने अहम भूमिका निभाई।
परिवारवाद, जातिवाद तथा बांटने की राजनीति विकास में बाधा- योगी आदित्यनाथ
इस सम्मान समारोह में काव्यांजलि सिंह चौहान ‘वन्या’ को बाल योग प्रचारक के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्या बिन्दु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि महिला आयोग उप्र की अध्यक्ष बबिता चौहान ने वन्या की योग मेधा को सराहा। दोनों अतिथियों ने वन्या द्वारा कोरोना काल में किये जन जागरूकता के विभिन्न कार्यों की भी प्रशंसा की।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ रूपल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एनसीआरटी पाठ्यक्रम में कक्षा-1 की हिन्दी पाठ्यपुस्तक “नव किसलय” में बख़्शी का तालाब के समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की सुपुत्री काव्यांजलि सिंह चौहान पर आधारित एक पाठ “योग की गुड़िया वन्या” संयोजित है।
जनता का फैसला पेटी में बंद, कल खुलेगा किस्मत का ताला, किसके सिर सजेगा ताज; जानें कहा कितनी वोटिंग
यह पुस्तक सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पहुंच रही है। इसके पेज संख्या 60 से 67 तक काव्यांजलि सिंह चौहान ‘वन्या’ की योग साधना के बारे में पढ़ाया जाएगा। वहीं, ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजधानी की 29 लड़कियों को अनन्ता गर्ल्स अचीवर्स अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया। इन बच्चियों ने अपने क्षेत्र में खास उपलब्धि हासिल की है।