रामपुर। सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पुलिस ने आजम खान के घर पर 4 और नोटिस चिपका दिए हैं। इनमें 2 नोटिस में आजम खान की पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा और बेटे विधायक अब्दुल्ला आज़म और अदीब आजम के नाम हैं।
नोटिस धारा 160 के अंतर्गत तंजीम फातिमा, अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम को जारी हुए हैं। नोटिस में तीन दिन के अंदर महिला थाने में पेश होने को कहा गया है। सभी नोटिस जौहर ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। नोटिस में धारा 91 के तहत तंजीम फातिमा से जौहर यूनिवर्सिटी के कागजात और लेनदेन संबंधी दस्तावेज़ भी लाने को कहा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा ये नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें 3 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान अगर जौहर यूनिवर्सिटी ज़मीन मामले में चल रही जांच में सहयोग नहीं मिला तो आगे और नोटिस देंगे। इसके बाद माननीय न्यायालय से आगे की प्रक्रिया की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करेंगे