Breaking News

सुरेश कुमार खन्ना ने आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट लखनऊ का किया आकस्मिक निरीक्षण

लखनऊ। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त गंदगी पर अत्यंत रोष व्यक्त किया तथा मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंदर विधिवत साफ सफाई एवं रंगाई पुताई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक 2 माह में आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ कलेक्ट्रेट कोषागार एवं जवाहर भवन कोषागार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार कराएं।

श्री खन्ना ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई कर्मचारी कार्यालय अवधि में कार्यालय से बाहर जाता है तो उसके द्वारा मूवमेंट रजिस्टर में विवरण सहित कर्मचारी के आवागमन का समय एवं प्रयोजन भी अंकित किया जाएउन्होंने कहा कि यदि कोई अल्पावधि अवकाश पर हो तो उसका भी विवरण उपस्थिति पंजिका में अंकित करें। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में जो भी निषप्रयोज्य सामग्रियां एवं अभिलेख पड़े हो उनका शासनादेशों में विहित व्यवस्था के अनुसार निस्तारण कराएं।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...