Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी का कल से पोलैंड दौरा; भारतीय प्रवासियों में उत्साह, कहा- अपने PM का इंतजार कर रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड में रह रहे भारतीय प्रवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जानिए पीएम मोदी के दौरे को लेकर क्या कहते हैं पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग…

पोलैंड में रहने वाले सौरभ कहते हैं, “मैं मुंबई से हूं, मैं सात साल पहले पोलैंड आया था। लेकिन किसी भी भारतीय राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को पौलैंड का दौरा किए हुए 40 साल से अधिक का समय हो गया है। इतने सालों के बाद अब पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और पैलैंड के संबंध को और मजबूत करेगा।”

एक अन्य भारतीय प्रवासी ने कहा , “यहां के भारतीय प्रवासी बहुत उत्साहित और खुश हैं। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में कई देशों का दौरा किया है और आखिरकार पोलैंड आ रहे हैं। जो भारतीय दूसरे शहरों में रहते हैं, वो भी वारसॉ आर रहे हैं। सभी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहते हैं। पोलैंड में रह रहे भारतीयों के अंदर इस तरह का उत्साह मैंने कहीं नहीं देखा।’’

पीएम मोदी की आगामी पोलैंड यात्रा पर पोलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य जेनिश मेरानी कहते हैं, “मुझे उम्मीद है कि उनके दौरे का यहां असर होगा। भारत और यूरोप के बीच संबंध और मजबूत होंगे और कई व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यहां आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ेगी। पोलैंड में अभी भी काम करने वालों की कमी है।’’

About News Desk (P)

Check Also

‘इमरान खान पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने पर नहीं किया जा रहा विचार’, सरकार का हाईकोर्ट में जवाब

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ...