Breaking News

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गरमाई राजनीति, शशी प्रताप सिंह ने मुस्लिम समुदाय से की ये बड़ी अपील

उत्तर प्रदेश, वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम फिलहाल रुक गया है. मुस्लिम पक्ष के लोगों ने सर्वे करने ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची टीम के सदस्यों को सर्वे करने के लिए मस्जिद परिसर के अंदर नहीं जाने दिया.

 आज सुबह समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने एक बयान जारी कर चौंका दिया। उन्होंने मुस्लिम समाज से ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदू पक्ष को सौंप देने की अपील की है।

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से 5 वादी में से एक राखी सिंह कल (सोमवार) अपना केस वापस लेंगी, हालांकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाकी 4 वादी अपने रुख पर कायम हैं और वो केस चलाएंगी.

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता शशी प्रताप सिंह ने बयान जारी कर बताया कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के बगल में बना हुआ ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में कभी मंदिर था। इस मस्जिद को ध्यान से देखें तो यह साफ दिखाई देता है कि किसी जमाने में मंदिर का ऊपरी हिस्सा को तोड़कर मस्जिद का ढांचा बनाया गया है।

About News Room lko

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...